Edited By Manisha rana, Updated: 27 Oct, 2022 06:28 PM

करनाल जिले में आज वीरवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां नेशनल हाईवे पर आईटीआई के पास भिवानी डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गड्ढे में उतर..
करनाल : करनाल जिले में आज वीरवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां नेशनल हाईवे पर आईटीआई के पास भिवानी डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गड्ढे में उतर गई। अचानक हुए हादसे से बस में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। यह हादसा ओवरटेक कर रही कार को बचाने के चक्कर हुआ। बस यात्रियों से भरी हुई थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि भिवानी डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ से भिवानी की ओर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही बस करनाल आईटीआई के पास पहुंची तो कार ने बस को ओवरटेक किया। कार को बचाने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस फुटपाथ के किनारे नीचे गड्ढे में उतर गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जांच अधिकारी जय भगवान ने बताया कि भिवानी डिपो की बस चंडीगढ़ से भिवानी की ओर जा रही थी। बस चालक ने गाड़ी को बचाने के लिए सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नीचे उतार दिया। सभी यात्री सुरक्षित है। फिलहाल क्रेन की मदद से बस को निकाला जाएगा और यात्रियों को दूसरी बस में चढ़ाकर उनके स्थान तक भेजा जाएगा।